पौड़ी: थलीसैंण ब्लॉक के चौथान क्षेत्र में स्थित बिनसर महादेव मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है. राज्य योजना के तहत इस मंदिर को सड़क सुविधा से लैस किया जा रहा है. स्थानीय विधायक और काबीना मंत्री धन सिंह रावत ने मंदिर पहुंचने के लिए 4.80 किमी लंबी मोटर मार्ग के निर्माण को हरी झंडी दे दी है. जिसके लिए विधायक रावत ने 1.65 करोड़ की धनराशि भी स्वीकृत कर दिए हैं.थलीसैंण ब्लॉक के चौथान पट्टी के तहत पड़ने वाले गड़ोली पुल से चौड़ा-मैखोली-देवराड़ी-कठूरखाल लिंक मोटर मार्ग का नवनिर्माण कार्य के लिए द्वितीय चरण की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति की गई है. 4.80 किमी लंबी मोटर मार्ग के निर्माण कार्य के लिए 1 करोड़ 65 लाख 11 हजार की धनराशि स्वीकृत की है. कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि करीब 5 किलोमीटर की सड़क बन जाने से देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को अब बिनसर महादेव मंदिर के दर्शन करने में और ज्यादा आसानी होगी. इससे पहले करीब 30 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती थी