हिन्दू धर्म में तीज त्योहारों का खास महत्व हैं, जिसे हिन्दू बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं. मकर संक्रांति हिंदू धर्म और माघ महीने का प्रमुख त्योहार है. इस दिन स्नान, दान, व्रत, पूजा-पाठ आदि का विशेष महत्व होता है. मकर संक्रांति को देशभर में अलग-अलग नामों के साथ मनाया जाता है, हिंदू धर्म में जहां पर सभी त्योहारों की गणना चंद्रमा की गणना पर तिथियों के अनुसार मनाये जाते हैं, वहीं मकर संक्रांति का त्योहार सूर्य पर आधारित पंचांग की गणना के आधार पर मनाया जाता है. सूर्य जिस दिन धनु राशि से निकलकर मकर में प्रवेश करता है, उस दिन मकर संक्रांति मनाई जाती है. हर वर्ष मकर संक्रांति का त्योहार 14 जनवरी को मनाया जाता है. लेकिन इस बार हिंदू पंचांग के अनुसार, सूर्य 14 जनवरी 2023 की रात 8 बजकर 45 मिनट पर मकर राशि में गोचर करेगा. उदया तिथि 15 जनवरी को प्राप्त हो रही है. ऐसे में मकर संक्रांति इस साल 15 जनवरी 2023 को मनाई जाएगी.