Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 12 Oct 2021 11:30 pm IST


नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने सरकार पर बोला हमला, कहा- सीएम धामी सबसे कमजोर खिलाड़ी


उत्तराखंड में दल-बदल की राजनीति क बीच नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने देहरादून में विधानसभा भवन में प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस ने प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों को उठाया। साढ़े चार साल के कार्यकाल में बीजेपी अपने वादों पर पूरी तरह से विफल साबित हुई है। इस दौरान उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी को नाइट वॉचमैन बताया। कहा कि वे सबसे कमजोर खिलाड़ी हैं। कहा कि सरकार ने 100 दिन में लोकायुक्त लाने का दावा किया गया था, लेकिन सरकार उसको पूरा करने में विफल साबित हुई है।