बागेश्वर। स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीम टीकाकरण से छूटे लोगों को घर-घर जाकर टीके लगाने का कार्य कर रही है। कपकोट, कांडा, गरुड़, बागेश्वर में दिव्यांग और गर्भवती महिलाओं के साथ उन लोगों को भी घर जाकर टीके लगाए जा रहे हैं, जो किसी कारणवश कोरोना का टीका लगाने से छूट गए हैं। कोविड टीकाकरण प्रभारी डॉ. प्रमोद जंगपांगी ने बताया कि मोबाइल टीम घर-घर जाकर छूटे लोगों का टीकाकरण कर रही है। कपकोट, कांडा, गरुड़, बागेश्वर में चिकित्सक, एनएनएम, फार्मासिस्ट की टीम लोगों को घर पर जाकर टीके लगा रही है। उन्होंने बताया कि मोबाइल टीम के माध्यम से अब तक 1836 दिव्यांग और 2219 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जा चुका है।