एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'फोन भूत' सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है। इस फिल्म में कटरीना ‘भूतनी’ की भूमिका में नजर आएंगी। साथ में ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी भी हैं, जो भूत बस्टर के किरदार में दिखाई देंगे। इस बीच कटरीना कैफ के पति और एक्टर विक्की कौशल ने फिल्म देखी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि उन्हें यह फिल्म कैसी लगी।
अभिनेता विक्की कौशल ने 'फोन भूत' देखने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई है, जिसमें उन्होंने 'फोन भूत' का पोस्टर शेयर किया है और साथ में फिल्म को मजेदार बताया है।
चार नवंबर को रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि 'फोन भूत' एक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें हॉरर का
तड़का लगाया है। यह फिल्म हॉलीवुड की हिट घोस्टबस्टर्स फ्रैंचाइजी से प्रेरित है।
इसमें कटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी
और ईशान खट्टर के अलावा जैकी श्रॉफ भी हैं। फिल्म का निर्देशन गुरमीत सिंह ने किया
है और यह फिल्म आगामी चार नवंबर को
सिनेमाघरों में रिलीज होगी।