जनवरी में शीत लहर झेल चुके दिल्ली-एनसीआर के लोगों को फरवरी के महीने में सर्द हवाओं का कहर नहीं झेलना पड़ेगा।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, लोगों को जल्द ही सर्दी से निजात मिलने की उम्मीद है। हालांकि, अभी बीच-बीच में नौ फरवरी तक 25-35 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रही सर्द हवा का दौर जारी रहेगा।
माना जा रहा है कि, सर्द हवा सुबह-शाम को ही परेशान करेगी, जबकि, दोपहर में लगातार तापमान बढ़ता रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो, अब ठंड का दौर खत्म होने वाला है।