Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 7 Feb 2022 7:00 am IST


अधिवक्ता के नंबर से इंस्टाग्राम पर बनाई फर्जी आइडी


अज्ञात व्यक्ति ने एक अधिवक्ता के मोबाइल नंबर से इंस्टाग्राम पर कई फर्जी अकाउंट बना उसपर अश्लील फोटो अपलोड कर दिए। जिससे अधिवक्ता को कई व्यक्तियों के फोन आ रहे हैं, जोकि उल्टी सीधी बात कर रहे हैं। नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

केदारपुरम निवासी अजय प्रसाद ने बताया कि उन्हें परेशान करने के उद्देश्य से किसी ने उनके मोबाइल नंबर का दुरुपयोग किया है। अज्ञात ने इंस्टाग्राम पर कई युवतियों के प्रोफाइल बनाए हैं। अश्लील फोटो के साथ उनका फोन नंबर डाल काल मी लिखकर अपलोड किया है। जिसपर कई व्यक्तियों के फोन आ रहे हैं। उन्होंने 19 जनवरी को इस मामले में साइबर सेल को शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इंस्पेक्टर नेहरू कालोनी प्रदीप चौहान ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मोबाइल नंबर इस्तेमाल करने वाले की तलाश की जा रही है।