Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 18 Dec 2021 1:38 pm IST

मनोरंजन

OMG : BB हाउस में सुसाइड की कोशिश


बिग बॉस हाउस में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स राखी सावंत, रश्मि देसाई, देवोलीना और अभिजीत बिचुकले के आने से शो पहले से ज्यादा दिलचस्प लगने लगा. ये लोग शो में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने के लिये आये थे. पर किसे पता था कि वाइल्ड कार्ड बन कर आये बिचुकले घरवालों का जीना मुश्किल कर देंगे. अभिजीत बिचुकले रोज कुछ न कुछ ऐसा करते हैं, जिससे बिग बॉस हाउस का माहौल खराब हो जाता है. कल तो उन्होंने हद ही पार कर दी.ये बात पढ़ने में जितनी अजीब लग रही है, उससे कई गुना ज्यादा अजीब शो देखने वालों के लिये थी. देवोलीना से Kiss मांगने पर सभी घरवाले अभिजीत बिचुकले के खिलाफ हो चुके हैं. एक तरह से घर के सभी सदस्यों ने उन्हें बायकॉट करना शुरू कर दिया है. घर में खुद को अकेला पड़ता देख बिचुकले ने जहर खाने की इच्छा जताई.