Read in App


• Sun, 18 Apr 2021 3:22 pm IST


पीएमओ ने दिए राज्य सरकार को प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश


उत्तराखंड में लगातार जंगलो में आग लग रही हैं। जिसे लेकर अब प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) भी सक्रिय हो गया है। आग के न्यूनीकरण के उपायों के दृष्टिगत पीएमओ ने इस संबंध में राज्य सरकार को प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। वन एवं पर्यावरण मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में वरिष्ठ आइएफएस डा.समीर सिन्हा की अगुआई में कमेटी गठित की गई है, जो 15 दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी। फिर इसके आधार पर प्रोजेक्ट तैयार कर पीएमओ को भेजा जाएगा।