कांवड़ यात्रियों पर वाहन चढ़ने के मामले में पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसका चालान कर दिया।
शनिवार देर रात धनौरी रोड सरदार फार्म हाउस के पास सड़क पर कुछ कांवड़ यात्री आराम कर रहे थे। कलियर की तरफ से आ रहे पिकअप ने सतपाल पुत्र आशाराम व परविंदर निवासी मुजफ्फरनगर के ऊपर वाहन चढ़ा दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर वाहन चालक गजेंद्र निवासी बिजनौर को कांवड़ियों ने पकड़ लिया। मौके पर हंगामा भी किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया। वाहन को सीज कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। एक यात्री की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि चालक को गिरफ्तार कर लिया है। संवाद