देहरादून। ऊधमसिंह नगर के किच्छा दौरे के के दौरान पूर्व सीएम और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत की त्रिवेंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य से मुलाकात का एक फोटो वायरल हो रहा है। इस फोटो में कांग्रेस की नेता शिल्पी अरोड़ा भी दिख रही हैं। हरीश और यशपाल के बीच मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हैं। यशपाल आर्य भाजपा में आने से पहले हरीश रावत सरकार में मंत्री थे और उससे पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। आर्य की हरीश रावत से हुई मुलाकात को उनके समर्थक औपचारिक बता रहे हैं, लेकिन चुनावी वर्ष में दो दिग्गज नेताओं के बीच हुई मुलाकात के सियासी मयाने भी तलाशे जाने वाजिब हैं।