Read in App


• Fri, 12 Jan 2024 3:10 pm IST


जन्मदिन पर प्रीति ने महिला को रक्त देकर दिया जीवन दान


उत्तरकाशी। काशी विश्वनाथ सेवा मंडली की प्रीति चौहान ने अपने जन्म दिन पर जिला अस्पताल में भर्ती महिला को रक्त देकर जीवन दान दिया। ब्रह्मखाल पैंथर गांव निवासी राधिका देवी का जिला अस्पताल में ऑपरेशन हुआ था। सफल ऑपरेशन होने के बाद राधिका देवी के शरीर में खून की कमी होने के कारण चिकित्सकों ने ब्लड चढ़ाने की सलाह दी। राधिका देवी के परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई भी रक्तदाता एबी पॉजीटिव नहीं मिला। सूचना पर विश्वनाथ सेवा मंडली की प्रीति चौहान ने जन्मदिन की व्यस्तता के बाद भी जिला अस्पताल पहुंचीं और रक्तदान किया।