Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 9 Sep 2024 6:02 pm IST


खोला गांव के लिए चार किमी सड़क का निर्माण कार्य शुरू


नई टिहरी। घनसाली के खोला गांव के ग्रामीणों को जल्द सड़क सुविधा मिल जाएगी। एक करोड़ 53 लाख की लागत से बनने वाली चार किमी सड़क का निर्माण छह माह में पूरा हो जाएगा। ग्रामीण लंबे समय से गांव को सड़क से जोड़ने की मांग कर रहे थे।
सड़क से वंचित घनसाली तहसील के खोला गांव में एक सौ से अधिक परिवार रहते हैं। ग्रामीणों को सड़क के अभाव में दो से तीन किमी पैदल दूरी नापनी पड़ती थी। विधायक शाक्ति लाल शाह ने सरकार से खोला गांव को सड़क से जोड़ने लिए सरांश गांव-गनगर-पटाणा सड़क से चार किमी सड़क तीन माह पहले स्वीकृत करवाई थी।
प्रधान सरिता देवी ने बताया कि रविवार को जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष कविता तिवारी, प्रधान संगठन अध्यक्ष दिनेश भजनियाल और नत्थी सिंह नेगी ने पूजा-अर्चना कर सड़क निर्माण शुरू करवाया। लोनिवि घनसाली के ईई डीसी नौटियाल ने बताया खोला गांव के लिए सड़क निर्माण शुरू कर दिया है। छह माह के भीतर सड़क कटिंग का कार्य पूरा करवा दिए जाएगा। इस मौके पर जमुना राणा, बिजेंद्र गुसाईं, प्रदीप बिष्ट, हरिकृष्ण तिवारी, हरीश राणा आदि मौजूद थे।