नैनीताल-डॉक्टरों के साथ हो रही हिंसा एवं गलत व्यवहार के खिलाफ शुक्रवार को बीडी पांडे अस्पताल के डॉक्टरों ने काला फीता बांधकर अपना विरोध जताया। डॉक्टरों के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करने कि मांग की है। डॉ. डीएस रौतेला, डॉ. अनिल साह ने कहा कि कोरोना काल में सभी डॉक्टर दिन-रात लोगों की सेवा में लगे हैं। मगर डॉक्टरों पर गलत आरोप लगाया जा रहा है। वहीं आसाम में एक डॉक्टर को लोगों ने मारपीट की। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई है। कहा कि ऐसे लोगों पर तत्काल कार्यवाही करनी चाहिए। साथ ही डॉक्टरों को सुरक्षा देने की मांग भी उठाई गई। इस दौरान डॉ. डीसी जोशी, डॉ.जीपी साह आदि ने काला फीता बात कर विरोध जताया।