स्मार्ट राशन कार्ड जारी होने का इंतजार कर रहे लोगों को रहत मिली है। जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को दूसरे चरण में 70 हजार स्मार्ट राशन कार्ड मिलें हैं । अब विभाग इन्हें शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के कार्डधारकों को भी राशन कार्ड जारी करेगा।
जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी जसवंत सिंह कंडारी ने बताया कि विभाग को पहले चरण में 80 हजार व दूसरे चरण में अब 70 हजार नए प्रिंटेड राशन कार्ड मिल गए हैं। पहले चरण के राशन कार्ड शहरी इलाकों की दुकानों में जारी किए जा रहे हैं और अब अतिरिक्त कार्ड होने के बाद कार्ड जारी करने में तेजी आ गई है। उन्होंने नए कार्डों की धीमी प्रिंटिंग गति पर भी नाराजगी भी जताई है।