DevBhoomi Insider Desk • Sun, 17 Apr 2022 9:48 am IST
स्कूल खुलते ही कोरोना संक्रमण की चपेट में बच्चे, घबराने की जरूरत नहीं
स्कूलों के खुलने के साथ ही बच्चों के कोरोना संक्रमण की चपेट में आने की खबरें मिल रही हैं। इससे अभिभावकों में एक डर पैदा हो गया है कि बच्चों को स्कूल भेजें या नहीं। ऐसे अभिभावकों के लिए बड़ी राहत वाली खबर है। विशेषज्ञों का कहना है कि बच्चों के संक्रमित होने से घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उनमें हल्का संक्रमण हो रहा है, जिसके लिए सामान्य उपचार ही पर्याप्त है। हालांकि, उन्होंने पात्र बच्चों के टीकाकरण पर भी जोर दिया है।