DevBhoomi Insider Desk • Fri, 11 Feb 2022 9:18 am IST
हिजाब विवाद : भारत ने पाकिस्तान को अपने गिरेबान में झांकने की दी नसीहत
भारत ने कर्नाटक के हिजाब विवाद में बेवजह टांग अड़ाने के प्रयासों को लेकर पाकिस्तान को हद में रहने का साफ संदेश दे दिया। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने इस्लामाबाद स्थित भारतीय दूतावास के राजनयिक को बुलाकर हिजाब पहन कालेज जाने वाली मुस्लिम छात्रा के साथ कथित भगवाधारियों के व्यवहार पर सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर करने की कोशिश। भारतीय राजनयिक ने पाकिस्तान की इस हरकत पर ब्रेक लगाते हुए न केवल उसकी खोखली चिंता को खारिज कर दिया, बल्कि उसे अपने गिरेबान में झांकने की नसीहत भी दी।