रुद्रप्रयाग: 15 वर्षों से केदारनाथ में रह रहे बाबा डंडी भारती का मंगलवार सुबह 5 बजे निधन हो गया। साधु-संत परंपरा के अनुसार पूर्वाह्न 11 बजे उन्हें जल समाधि दी गई। अन्य परंपराओं का निर्वहन किया गया। केदारसभा के अध्यक्ष ने बताया कि बाबा डंडी भारती 15 वर्षों से केदारनाथ में रह रहे थे। शरीर पर भभूत लगाए बाघांबर छाला पहने और डमरू के साथ नृत्य करते वे यात्रियों के आकर्षण का केंद्र रहते थे। धाम के कपाटोद्घाटन व कपाट बंद होने के मौके पर वे हमेशा धाम में मौजूद रहते थे।