9 मई को झबरेड़ा विधानसभा के भक्तोंवाली गांव में कुछ ग्रामीणों ने विधायक देशराज कर्णवाल को खरीखोटी सुनाई थी. उंसके बाद विधायक के पीए ने 20 मई को झबरेड़ा थाने में कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. गौरतलब है कि कोरोना काल में झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल अपनी विधानसभा के भक्तोवाली गांव में गए थे. इस दौरान ग्रामीण ने क्षेत्र ने विकास कार्य ना कराने के आरोप में विधायक को खरीखोटी सुना दी थी. लेकिन विधायक वहां कुछ बोले बिना ही उल्टे पांव निकल गए. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ था. वहीं विधायक ने आरोप भी लगाया था कि बीजेपी के कुछ कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ साजिश रची थी. साथ उनकी बढ़ती लोकप्रियता के चलते इस तरह के काम कर रहे है लेकिन मैंने क्षेत्र में कई विकास कार्य करवाये है.