Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 23 Sep 2021 8:42 am IST


फूलन देवी की बहन शेर सिंह राणा की पार्टी में शामिल


25 सीटों पर लड़ेंगे चुनावः सत्यवती राणा
हरिद्वार। राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (आरजेपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यवती राणा ने पार्टी का विस्तार करते हुए रोहित गोपाल भैय्या को प्रदेश प्रभारी और फूलन देवी की छोटी बहन मुन्नी देवी को सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी। खास बात यह है कि फूलन देवी की हत्या का आरोप शेर सिंह राणा पर लगा था इसके बावजूद फूलन देवी की बहन मुन्नी देवी ने शेर सिंह राणा की पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया।
 पत्रकारों से वार्ता करते हुए सत्यवती राणा ने बताया कि आगामी विधानसभा के आमचुनाव मे राज्य की 25 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया है। उन्होने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था की जाये,रोजगार नही मिलने तक बेरोजगारी भत्ता दिये जाने की मांग की है। बुधवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए सत्यवती राणा ने बताया कि जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ हरिद्वार रामनिवास राणा, जिला महासचिव अजीत चौहान, दीप कुमार, जिला उपाध्यक्ष जय शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी अजीत सिंह, जिला संगठन मंत्री सचिन चौहान, विधिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक कुलदीप सिंह, जिला सचिव संदीप कुमार को नियुक्त किया गया है। रोहित गोपाल भैय्या ने कहा कि उत्तराखंड में कोरोना काल में तेजी से बेरोगारी बढ़ी है। तमाम शिक्षित युवा अपने आपको मानसिक रूप से प्रताड़ित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक युवा को रोजगार नहीं मिलता तब तक उन्हें बेरोजगारी भत्ता दिया जाए। कहा कि 12वीं पास युवाओं को 5000 तथा स्नातक को दस हजार रूपये भत्ता दिया जाये। अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वह युवाओं को रोजगार देने का काम करेंगे। कहा कि सरकार पार्टी की मांगो को गंभीरता से ले,यदि सरकार ऐसा नही करती है तो पार्टी के कार्यकत्र्ता पूरे प्रदेश में सरकार की नीतियों के विरूद्व आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। जिलाध्यक्ष रामनिवास सिंह ने कहा कि अगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़कर जीत हासिल कर सत्ता में हिस्सेदारी हासिल करेगी। इस दौरान राहुल राणा, संदीप कुमार, दीपक चैहान, शौर्य प्रताप, आकाश कुमार, प्रदीप सिंह, अरुण कुमार, वीरेंद्र राणा, अमरेश प्रताप, दिवाकर चौबे आदि शामिल रहे।