Read in App


• Tue, 20 Jul 2021 3:30 pm IST


फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी पाने वाले शिक्षक की सेवा समाप्त


शिक्षा विभाग में बीएड की फर्जी अंक तालिका व प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी पाने वाले सहायक अध्यापक की सेवा समाप्त हो गई है। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर बिष्ट ने बताया कि जीआईसी सौंराखाल के सहायक अध्यापक प्रमाणपत्र एसआईटी जांच में फर्जी पाए गए हैं। जनपद रुद्रप्रयाग के जीआईसी सौंराखाल में नवंबर 2007 में सहायक अध्यापक (सामान्य) भवानी लाल निवासी उच्छोला, जखोली, रुद्रप्रयाग की नियुक्ति हुई थी। जून 2020 में एसआईटी की जांच में भवानी लाल के बीएड की अंक तालिका व प्रमाणपत्र फर्जी पाए गए।