काशीपुरः उत्तराखंड में बारिश आफत बनकर बरस रही है. पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश का कहर दिखाई दे रहा है. पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश से भूस्खलन की घटनाएं हर दिन रिकॉर्ड की जा रही है. जबकि नदी-नाले भी उफान पर पहुंच चुके हैं. पानी के तेज बहाव के कारण नदी के ऊपर बने पुल भी धंस रहे हैं. बुधवार की सुबह उधमसिंह नगर के काशीपुर में एनएच-74 पर ढेला नदी के ऊपर बना पुल का हिस्सा धंस गया. इससे पुल के दो हिस्से हो गए. पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया है. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने मौके पर मोर्चा संभाल लिया है.
पुलिस का कहना है कि घटना के दौरान किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई. पुल धंसने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश भी देखने को मिल रहा है. ग्रामीणों ने पुल निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार के आरोप लगाया है. घटना के बाद एसएसपी मंजूनाथ टीसी और जसपुर विधायक आदेश चौहान ने घटनास्थल का मुआयना किया. विधायक आदेश चौहान ने एनएच अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई है.