चंपावत : माँ पूर्णागिरि कीर्तन मण्डल बनबसा द्वारा कैनाल मेला क्षेत्र में किया गया माता की चौकी कार्यक्रम का आयोजन । भजनों पर देर रात तक झूमे भक्तगण।इससे पहले मुख्य अतिथि समाजसेवी अभिषेक गोयल ने मातारानी की जोत जलाकर किया कार्यक्रम का शुभारंभ। इस मौके पर अभिषेक गोयल ने कीर्तन मण्डल के द्वारा किये जा रहे धार्मिक कार्यो की सराहना की और हर सम्भव मदद का आस्वासन दिया। कीर्तन मण्डल के अध्यक्ष प्रकाश गोस्वामी ने गणेश वंदना कर भजन संध्या की सुरुआत की उसके बाद गौतम रावत, पूनम कश्यप, भुवन भट्ट, नरेंद्र कुमार गोयल, हरीश पांडेय और अशोक के भजनों पर देर रात तक भक्त झूमने को मजबूर हो गए । नरेंद्र कुमार गोयल के पुरोहितत्व में आयोजित कार्यक्रम में संरक्षक भुवन चंद्र भट्ट ने सभी दानदाताओं औऱ उपस्थित लोगों का आभार जताया। कार्यक्रम में ओमप्रकाश अग्रवाल, शुभाष थपलियाल, विक्की कापडी, धर्मेंद्र पाल, संदीप कुमार, अमित पुनेठा, डॉ मनीष श्रीवास्तव, पंकज गुरुंग, देव सिंह चौहान, माखन कश्यप, दीपक भंडारी, तेज बहादुर कश्यप, शुभाष कश्यप, गोविंद पुनेठा , भागीरथी थ्वाल, योगिता वर्मा , माधवी धामी, खष्टी जोशी, इन्दु मेहता, अभव्या मेहता, अन्नु गोस्वामी सहित सैकड़ों भक्तजन उपस्थित रहे।