Read in App


• Mon, 12 Jul 2021 7:31 pm IST


उत्तराखंड में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट,दून सहित इन जिलों में जमकर बरसेंगे मेघा


उत्तराखंड में सोमवार को सभी जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने संवेदनशील स्थानों में भूस्खलन, चट्टान खिसकने व सड़क मार्ग अवरुद्ध होने की चेतावनी देते हुए यात्रा के समय भरपूर एहतियात बरतने की सलाह दी है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के सभी पर्वतीय और मैदानी जिलों में सोमवार को जमकर बारिश हो सकती है। जबकि पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी, देहरादून जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश के एक दो दौर आ सकते हैं।