पर्यटक आवास गृह के समीप बनी नई कॉलोनी का रास्ता बीते लंबे समय से क्षतिग्रस्त हो गया है। इस वजह से लोगों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है। स्थानीय निवासी पंकज साह, संजय मुरारी, आकाश कुमार, रमेश सिंह ने बताया कि रास्ता टूटने से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। इसके अलावा राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पालिका के ईओ अभिनव कुमार ने बताया कि शीघ्र रास्ता ठीक कराया जाएगा।