चारधाम यात्रा प्रदेश के लिए ऑक्सीजन, कोविड प्रोटोकॉल के साथ शुरू होनी चाहिए यात्रा : सीएम धामी
चारधाम यात्रा पर हाई कोर्ट द्वारा रोक लगाने पर उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा पर हाई कोर्ट को पुनः विचार करने के लिए अर्जी दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का मानना है कि चारधाम यात्रा शुरू होनी चाहिए। ये प्रदेश के लिए ऑक्सीजन की तरह है। उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए पूरी व्यवस्था के साथ चारधाम यात्रा शुरू होनी चाहिए।