Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 4 Nov 2022 5:12 pm IST


CDO मनीष कुमार ने सरकारी योजनाओं को लेकर की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश


टिहरी: मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल मनीष कुमार ने जनपद में चलने वाली योजना और कार्यक्रमों को लेकर अधिकारियों संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने जिले में चल रही सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी ली. साथ ही योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए आयोजित शिविरों में प्राप्त आवेदन पत्रों की भी समीक्षा की. बैठक में उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को एनआरएलएम, किसान क्रेडिट कार्ड , मत्स्य, पशुपालन, कृषि, राष्ट्रीय पशुधन मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना , प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना, पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना कृषि अवसंरचना निधि सहित अन्य योजनाओं में निर्धारित लक्ष्यों के शत प्रतिशत प्रगति प्राप्त करने के निर्देश दिए.