'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 14 के आने वाले एपिसोड का नया प्रोमो रिलीज हो गया है। प्रोमो में आप अमिताभ बच्चन को अपनी दिनचर्या के बारे में बताते हुए देख सकते हैं। बिग बी कहते हैं कि अगर शूटिंग खत्म होने के बाद वे वह काम न करें तो लोग उनसे नाराज हो जाते हैं।
कौन बनेगा करोड़पति सीजन के इस प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कि बिग बी कह रहे हैं, 'जैसे ही ये खेल खत्म होता है, हम सबके साथ फोटो खिंचवाते हैं क्योंकि हमें इन लोगों को तैयार करना पड़ता है, ये लोग कल फिर से आएंगे या नहीं...ये लोग हमारे कस्टमर हैं, इनके बिना हमारी दुकान चलती नहीं है।' वीडियो में आप देख सकते हैं कि अमिताभ बच्चन केबीसी में इसी तरह से कंटेस्टेंट्स से मस्ती-मजाक करते रहते हैं औऱ क्वीज शो की सीरियसनेस को कंटेस्टेंट के दिमाग से थोड़ा हल्का करने का भी काम करते हैं।