नैनीताल-नेशनल हाईवे 309 पर पीरूमदारा के पास एक व्यक्ति की हत्या कर शव सड़क किनारे फेंका दिया गया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस शव की शिनाख्त नहीं कर सकी। पुलिस के अनुसार मृतक की गर्दन पर निशान मिले हैं।
पीरूमदारा स्थित ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल के पास पुलिया के नीचे शव मिलने की सूचना पर पुलिस में खलबली मच गई। आनन-फानन में सीओ बलजीत सिंह भाकुनी, कोतवाल अबुल कलाम मय फोर्स मौके पर पहुंचे। पीरूमदारा चौकी प्रभारी भगवान सिंह महर ने शव को पुलिया के नीचे से निकलवाया। आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद भी शव की पहचान नहीं हो सकी है। पीरूमदारा चौकी प्रभारी महर ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष के आसपास होगी। शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। अधेड़ की गर्दन पर दबाने के निशान दिख रहे हैं। मौत के असल कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।