उत्तरकाशी-कोविड कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस ने नगर क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर लोगों को अनावश्यक बाजार में न घूमने की हिदायत दी और इस कोविड कर्फ्यू में पुलिस का सहयोग करने की अपील की।चौकी इंचार्ज एसआई अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस के जवानो ने बाजार में फ्लैग मार्च कर लाउड स्पीकर से अनाउंसमेंट कर शासन द्वारा जारी कोविड गाइड लाइन बता कर उसका पालन कर सहयोग की अपील की।
एसआई अशोक कुमार ने बताया कि नगर क्षेत्र में कोविड कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करवाया जा रहा है। ऐसे लोगों पर नजर रखी जा रही है जो अनावश्यक रूप से घरों से बाहर निकल कर बाजार में घूमते हैं। फ्लैग मार्च में सुरेशराम डोगरा, कांस्टेबल अनिल तोमर, मुकेश थपलियाल, वीरेंद्र सिंह, नितेश बिजल्वाण आदि शामिल रहे।