ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर नरकोटा में उत्तराखंड राज्य का पहला घुमावदार पुल बनाया जा रहा है. ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत 64 करोड़ की लागत से 110 मीटर लंबे पुल का निर्माण जोरों पर है. मई 2024 तक पुल से वाहनों के संचालन का लक्ष्य रखा गया है. इस पुल के बन जाने से यात्री सिरोबगड़ में गिरने वाले मलबे से लगने वाले जाम से तो बचेंगे ही साथ ही सफर आसान और सुरक्षित हो जाएगा. वरना सिरोबगड़ की समस्या के चलते यहां कई दिनों तक हाइवे बन्द हो जाता था, जिससे लोगों समस्याओं से दो चार होना पड़ता है.