अफ्रीकी देश गांबिया में कफ सिरप से मौतों के बाद केंद्र सरकार पूरी तरह से सतर्क हो गयी है, औऱ केन्द्र अब इस तरह की किसी भी परेशानी को झेलने को तैयार नहीं है।
दरअसल केन्द्र ने राज्यों के साथ मिलकर अब देश की दवा फैक्टरियों का निरीक्षण करना शुरू कर दिया है। इस क्रम में सबसे पहले खराब गुणवत्ता या फिर नकली दवा बनाने वाली फैक्टरियों को चिह्नित किया गया है। वहीं इसके बाद अब केंद्र और राज्य सरकारों की संयुक्त टीमें निरीक्षण भी कर रही हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, औषधि नियंत्रण विभाग की टीमें दवा फैक्टरियों का निरीक्षण कर रही है। ये टीमें महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश की फैक्टरियों पर नजर जमाए हुए हैं।