हरिद्वार। अध्यात्म चेतना संघ द्वारा आयोजित विराट गीता महोत्सव मोती महल मण्डपम् ज्वालापुर में सम्पन्न हुआ। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं राज्य सभा सांसद नरेश बंसल उपस्थित रहे। जबकि महामण्डलेश्वर रूपेन्द्र प्रकाश महाराज, सन्त मुनि महाराज, रानीपुर विधायक आदेश चैहान, बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि अपनी जड़ों से हमेशा जुड़े रहना चाहिए। गीता भारतीय सनातन संस्कृति की जड़ है। इसलिए हमें अपने बच्चों को इससे जोड़कर रखना है। उन्होंने कहा कि जो धर्म की रक्षा करता है धर्म उसकी रक्षा करता है।
राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने बच्चों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि गीता जीवन प्रबन्धन सिखाती है। इसलिए इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करना समाज के लिए हितकारी सिद्व होता है। स्वयं गीता पढने के साथ दूसरों को भी इसके अध्ययन के लिए प्रेिरत करना चाहिए।
कार्यक्रम में डा.मनु शिवपुरी, मनन वर्मा, डा.रूप किशोर शास्त्री, कथा व्यास हरितोष, संगीता सक्सेना, डा.के.सी. शर्मा, मनमोहन वैद्य, डा.संध्या शर्मा, संदीप जैन, मनोज गौतम, डा.महावीर अग्रवाल, अविनाश ओहरी, मनोज गोयल, जगदीशलाल पाहवा को हरिद्वार गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार सहित प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का आरम्भ गणेश वन्दना एवं गीता नेगी तथा उनके सहयोगियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन कवि रमेश रमन ने किया। संस्था के सस्थापक आचार्य करूणेश मिश्र ने संस्था का कार्यवृत्त रखते हुए संस्था द्वारा किये जा रहे कार्य कलापों को प्रस्तुत किया। अध्यक्ष नितिन गौतम ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। संस्था की ओर से प्रतियोगिता प्रभारी अरुण कुमार पाठक, कार्यक्रम संयोजक ब्रजेश शर्मा, सचिव भूपेन्द्र कुमार गौड़, उपाध्यक्ष अर्चना वर्मा, मीडिया प्रभारी बालकृष्ण शास्त्री, नेहा मलिक, विशु गुप्ता, राखी धवन, मनीषा शर्मा, देवयानी शर्मा, सिद्धार्थ प्रधान, ताराचंद विरमानी आदि ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा, प्रतीक मिश्रपुरी, रविंद्र सिंघल, जे.पी. जुयाल सहित नगर के अनेक ं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में भूदत्त शर्मा, मनीषा चौहान, सुशील त्यागी, कल्पना कुशवाहा, अरविन्द दुबे, सुनील, अन्जू प्रमुख रहे।