Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 16 Apr 2022 12:00 pm IST

नेशनल

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच जेलेंस्की का बड़ा दावा


रूस-यूक्रेन युद्ध को 50 दिन से ज्यादा बीत गए हैं. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक इंटरव्यू में अनुमान जताया है कि युद्ध के दौरान करीब तीन हजार यूक्रेनी सैनिक मारे गए हैं, जबकि रूस को अपने 9 से 20 हजार सैनिक गंवाने पड़े हैं. जेलेंस्की ने कहा कि करीब 10 हजार यूक्रेनी सैनिक घायल हुए हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि यह कहना मुश्किल है कि इन जख्मियों में से कितने जिंदा बच पाएंगे. वहीं रूसी सैनिकों पर आरोप लग रहे हैं कि वो नागरिकों को भी अपना निशाना बना रहे हैं. कीव के क्षेत्रीय पुलिस बल के प्रमुख एंड्री नेबितोव ने बताया कि रूसी सेना की वापसी के बाद यूक्रेन की राजधानी कीव क्षेत्र में 900 से ज्यादा नागरिकों के शव मिले हैं. शवों को सड़कों पर छोड़ दिया गया था या अस्थायी रूप से दफनाया गया था.