पिथौरागढ़: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला जज डा. ज्ञानेंद्र कुमार शर्मा ने कहा है कि जिले से बाल विवाह को पूरी तरह से हटा देंगे । भ्रूण हत्या रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। दुष्कर्म पीड़िताओं के पुनर्वास के लिए हर संभव प्रयास होंगे ।जिला जज डा. जीके शर्मा ने न्याय भवन में राष्ट्रीय लोक अदालत परिप्रेक्ष्य में पत्रकारों से वार्ता करते हुए लोक अदालत के लाभ भी बताए। और बताया कि लोक अदालत में कोई फीस नही होती है। तत्काल फैसले होते हैं। जो अंतिम निर्णय होता है जिसकी अपील तक नहीं की जाती है। लोक अदालत में आपसी सुलह समझौते से निपटाए जाने वाले मामलों में केवल समझौता ही नहीं होता बल्कि आपस में संबंध भी सुधरते हैं। उन्होंने छोटे -छोटे मामलों के लिए लोगों को लोक अदालतों का सहारा लेने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार की आवश्यकता बताई ।