Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 10 Mar 2022 10:30 am IST


पशुपालन केंद्र में संचालित गतिविधियों का लिया गया जायजा


उत्तरकाशी: पशुपालन विभाग के निदेशक डा. प्रेम कुमार ने पुरोला स्थित भेड़ एवं प्रजनन केंद्र तथा नौगांव में निर्मित पशु ऑपरेशन थिएटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पशुपालन केंद्र में संचालित गतिविधियों का भी जायजा लिया। उन्होंने पशु चिकित्सकों को विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी पशुपालकों को देने के निर्देश दिए। यमुनाघाटी के भ्रमण पर पहुंचे पशुपालन विभाग के निदेशक डा. प्रेम कुमार ने बताया कि आचार संहिता समाप्त होते ही नौगांव केंद्र में बनाए गए ऑपरेशन थिएटर के लिए एक्सरे मशीन और सोनोग्राफी मशीन उपलब्ध करवा दी जाएगी। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. भरत दत्त ढौंडियाल के नेतृत्व में पशु चिकित्सकों ने निदेशक का स्वागत किया।