Read in App


• Fri, 22 Sep 2023 10:48 am IST


टिहरी DM की पत्नी ने आंगनबाड़ी केंद्र में मनाया जन्मदिन


टिहरीः जिलाधिकारी मयूर दीक्षित विधि पत्नि प्रज्ञा संग विधि विहार स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे. जहां डीएम मयूर दीक्षित की पत्नी प्रज्ञा दीक्षित ने बच्चों के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया. इस दौरान उन्होंने बच्चों को उपहार स्वरूप नोट बुक्स आदि दिए. साथ ही उनके साथ कुछ समय भी बिताया. वहीं, बच्चे भी उनके साथ काफी खुश नजर आए.दरअसल, आज टिहरी डीएम मयूर दीक्षित की पत्नी प्रज्ञा दीक्षित का जन्मदिन है. जिसे उन्होंने बेहद सादगी से मनाया. खास बात ये रही कि उन्होंने आंगनबाड़ी के नन्हे मुन्ने बच्चों के बीच जाकर अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. ताकि, बच्चों का मनोबल बढ़ सके. उन्होंने न केवल बच्चों के साथ केट काटा बल्कि उन्हें गिफ्ट भी दिए. प्रज्ञा दीक्षित ने बताया कि बच्चे भगवान का रूप होते हैं. बच्चे ही भविष्य हैं. उन्हें बच्चों से भी काफी लगाव है. लिहाजा, उन्होंने बच्चों के बीच जन्मदिन मनाने फैसला लिया.वहीं, डीएम मयूर दीक्षित ने आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकृत बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं की जानकारी ली. साथ उनको दिए जा रहे पोषण आहार, बच्चों की ड्रेस आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बच्चों को प्रतिदिन दिए जाने वाले पौष्टिक आहार को बदलते रहें. ताकि, बच्चे अभिरुचि से खा सकें. आंगनबाड़ी केंद्र के चारों ओर साफ सफाई और दवा का छिड़काव करते रहें. ताकि, मच्छर, मक्खी समेत कीड़े मकौड़े न पनपे.