Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 22 Jan 2023 10:00 am IST


पक्षियों की गणना करेगा फॉरेस्ट विभाग, 27 जनवरी से शुरू होगा सर्वे


तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी पहली बार अपने 82,489 हेक्टेयर वन क्षेत्र में बर्ड्स एवं बायो डायवर्सिटी सर्वे करने जा रहा है. तराई पूर्वी डिवीजन 27 से 30 जनवरी तक अपने चार दिवसीय कार्यक्रम में अपनी 9 रेंज में सर्वे कराएगा, जिसमें स्थानीय व प्रवासी पक्षियों की संख्या, घोंसले और प्रजातियों की गणना की जानकारियां जुटाई जाएंगी. इस जानकारी से एक प्रमाणित डेटा बनाया जाएगा. अभी तक तराई पूर्वी वन प्रभाग में कोई बर्ड डेटा नहीं है.इन चार दिनों के सर्वे से एक दिन पहले सभी वॉलिंटियर्स, वन कर्मी आदि को विभाग ट्रेनिंग देगा, ताकि सर्वे का काम सही तरीके से हो सके. सर्वे के लिए तराई पूर्वी डिवीजन के एसडीओ अनिल जोशी को नोडल अधिकारी बनाया गया है. इस सर्वे में कोई भी फोटोग्राफर पक्षी प्रेमी भाग हिस्सा सकता है. सर्वे को लेकर वन विभाग और नेचर लवर्स में काफी उत्साह है.