अल्मोड़ा-बरात से लौट रही टाटा सूमो सड़क किनारे बैठे ट्रैक्टर ऑपरेटर को कुचलते हुए खाई में जा गिरी। हादसे में ट्रैक्टर ऑपेरटर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन सवार छह लोगों को हल्की चोटें आईं। राजस्व पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। इधर वाहन चालक फरार होने की कोशिश कर रहा था, जिसे स्थानीय लोगों ने दबोच लिया।