Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 9 May 2023 11:34 am IST


समर सीजन के ये 5 आउटफिट्स देते हैं कूल और कंफर्टेबल लुक, कहीं से भी खरीद सकते हैं मात्र 400 से 500 रुपये में


गर्मियों के सीजन में महिलाएं हैवी आउटफिट पहनने की बजाय हल्का और कंफर्टेबल आउटफिट्स पहनना ज्यादा पसंद करती हैं।  वहीं इस मौसम में महिलाएं ऐसे कपड़ों से भी दूरी बना लेती हैं जो बहुत ज्यादा डार्क होते हैं क्योंकि ऐसे कपड़ों में गर्मी ज्यादा लगती है साथ ही ये असहज भी फील कराते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे आउटफिट के बारे में बताएंगे जो  गर्मियों के लिए एकदम फिट होते हैं और इन्हें खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ये आउटफिट्स आपको 500 से भी कम कीमत में आसानी से मिल जाएंगे। 
 
नी लेंथ ड्रेस 


गर्मियों में आप नी लेंथ ड्रेस  कैरी कर सकती हैं। ऐसे ड्रेस दिखने में बेहद खूबसूरत लगती है और पहनने में भी बेहद कम्फर्टेबल होती है। ये ड्रेस आपको 400-500 तक में ऑनलाइन या मार्केट में आसानी से मिल जाएगी। 

प्रिंटेड ड्रेस 


समर सीजन में प्रिंटेड ड्रेस का क्रेज काफी रहता है। अगर आप भी इस पैटर्न को पहनना पसंद करती हैं तो मात्र 400 के अंदर यह ड्रेस आसानी से मीशो शॉपिंग साइट से खरीद सकती हैं। समर में इस तरीके का ड्रेस काफी ज्यादा खूबसूरत लगता है। 

फुल स्लीव ड्रेस


फुल स्लीव ड्रेस आपको आसानी से आनलाइन मिल जाती है। इन ड्रेस को आप कभी भी कहीं भी पहन सकती हैं।  यह आपको 400 रुपये के अंदर मिल जाएगी। 

ट्रेंडी कलर ड्रेस 


गर्मियों में अगर आप कूल कलर के कपड़े पहनना चाहती हैं तो आपको अपनी वार्डरोब ने येलो कलर की ड्रेस जरूर रखनी चाहिए क्योंकि ये कलर देखने में काफी खूबसूरत लगता है और इस कलर के कपड़े आपको 400 रुपये के अंदर आसानी से मिल जाएगा।   

फ्लोरल प्रिंट 


गर्मियों में लड़कियां फ्लोरल प्रिंट के ड्रेस पहनना भी बेहद पसंद करती हैं। अगर आप भी फ्लोरल प्रिंट ड्रेस पहनना चाहती हैं तो ये ट्रेंडी ड्रेस जरूर खरीदें।  यह आपको 400 रुपये में कहीं भी मिल जाएगा।