पौड़ी: जिला अस्पताल के पास स्थित आवासीय कालोनी में बीते बुधवार की शाम से दो गुलदार दिखने से खौफ का माहौल बना हुआ है। हालांकि यहां पर वन विभाग ने पिंजरा लगाया है लेकिन अभी तक गुलदार पिंजरे में कैद नहीं हो पाया है। क्षेत्र में लगातार गुलदार दिखाए देने से जिला अस्पताल की आवासीय कॉलोनी में रहने वाले डॉक्टरों व कर्मचारियों के साथ ही शहरवासियों में दहशत बनी हुई है । पौड़ी जिलाअस्पताल के एमएस डा.पीके जैन ने बताया कि आवासीय कालोनी के पास शाम ढहने के बाद लगातार गुलदार अपने शावकों के साथ दिखाए दे रहे हैं। बताया कि बीती शुक्रवार की शाम को भी गुलदार अपने शावकों के साथ देखा गया है। जिससे अस्पताल कर्मियों में खौफ का माहौल बना है। बताया कि आवासीय कालोनी के पास उगी झाडियों को साफ करने के लिए नगरपालिका प्रशासन से वार्ता की गई है। उन्होंने जल्द ही यहां पर उगी झाड़ियों को साफ करने की मांग की है।