आज ईद-उल फितर के त्यौहार पर ईदगाह में ईद की नमाज अदा की गई है. आज ईदगाह में हजारों की संख्या में लोगों ने ईद की नमाज अदा की है. वहीं ईद की नमाज़ के दौरान शहर काजी मुफ़्ती सलीम ने नशे से बचने का संदेश दिया. साथ ही उन्होंने मुल्क में अमन-ओ-अमान के लिए दुआ भी की. इस दौरान सुरक्षा को देखते हुए ईदगाह में पुलिस भी मौजूद रहा.
रुड़की में अमन चैन की मांगी दुआ हर्षोल्लास से मनाई गई ईद: बता दें कि आज देशभर में ईद-उल फितर का त्योहार मनाया गया है. रुड़की में भी ईद-उल फितर का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. हालांकि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष ईदगाह में लोगों की भारी भीड़ नज़र आई. वहीं शहर की मस्जिदों में भी ईद-उल फितर की नमाज अदा की गई है. ईदगाह में आज मुफ़्ती सलीम के द्वारा नमाज पढ़ाई गई.