कोरोना काल में जिंदगी मुश्किल हो गई है। परेशानियां पहले ही काफी थीं और अब यूपी से उत्तराखंड के बीच चलने वाली यूपी रोडवेज की बसों में सफर करना भी महंगा हो गया है। दरअसल यूपी रोडवेज ने उत्तराखंड जाने वाली बसों का किराया बढ़ा दिया है।
इसके पीछे की वजह उत्तराखंड में नए टोल और पार्किंग शुल्क बढ़ाया जाना बताई जा रही है। उत्तराखंड में नये टोल और पार्किंग शुल्क बढ़ने का सीधा असर यात्रियों की जेब पर पड़ा है।
यूपी रोडवेज ने उत्तराखंड रूट पर संचालित होने वाली बसों का किराया बढ़ाया है। किराये में बढ़ोतरी के बाद यूपी से उत्तराखंड का सफर करने वाले यात्रियों को यात्रा पर अब अधिक खर्च करना पड़ेगा।