बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपने अभिनय का जलवा बिखेर रहीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों इंडिया में हैं। वे यहां अपनी मोस्ट अवेटेड एक्शन-थ्रिलर सीरीज 'सिटाडेल' का प्रमोशन करने पहुंची हैं। बता दें कि इस सीरीज के हिंदी संस्करण पर भी काम शुरू हो चुका है, जिसमें वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु लीड रोल में हैं।
सीरीज का निर्देशन राज और डीके कर रहे हैं। वहीं, हिंदी संस्करण के लिए ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा भी काफी एक्साइडेट हैं। बीते दिन अपनी सीरीज 'सिटाडेल' के प्रमोशन के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने इसके हिंदी संस्करण को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की। एशिया पैसिफिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब एक्ट्रेस से सवाल किया गया कि क्या वह सीरीज के रीमेक के लिए वरुण और सामंथा को कोई सलाह या कोई सुझाव देना चाहती हैं, तो उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैं उन्हें कोई सलाह दे सकती हूं। वे दोनों बेहतरीन स्टार्स हैं, मैं कुछ नहीं कह सकती।'