कांडा। सानीउडियार में गुरुवार को धरड़ा गधेरे से पाटाडुंगरी गांव की ओर जा रहे जंगली सूअरों का झुंड देखकर ग्रामीण दहशत में आ गए। दिनदहाड़े झुंड में 50 से अधिक सूअर दिखाई दिए। सूअरों से किसान परेशान हैं। सूअरों के झुंड ने किसानों की फसल को चौपट कर दिया। भद्रकाली की ग्राम प्रधान तनुजा देवी व सामाजिक कार्यकर्ता केवलानंद पांडेय ने वन विभाग से सूअरों ने निजात दिलाने की मांग की है। इधर, रेंजर प्रदीप कांडपाल ने बताया कि सूअरों को मारने का आदेश सरकार ने वापस ले लिया है, वन विभाग के कर्मियों को भेजकर उन्हें जंगल की ओर भेजा जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से इन्हें न छेड़ने की हिदायत दी है।