राजकीय इंटर कालेज डुंडा में रक्तदान महादान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को रक्तदान के प्रति जागरूक किया।राइंका डुंडा में आयोजित गोष्ठी में कार्यक्रम के जिला संगठन आयुक्त युद्धवीर सिंह ने छात्र-छात्राओं को बताया कि हमारे परिवेश में विभिन्न प्रकार की दुर्घटनाओं में घायल व्यक्ति, प्रसव के दौरान महिलाएं, युद्ध के दौरान घायल सैनिक तथा अन्य अनेक घटनाएं होती है। जिसमें अत्यधिक रक्त स्रावित होने के कारण आकस्मिक रूप से उसके लिए रक्त की पूर्ति करना मुश्किल हो जाता है। इस मुश्किल की घड़ी में वही व्यक्ति रक्तदान करता है जो रक्तदान के महत्व को समझता है। कहा कि प्रत्येक 18 से 60 वर्ष तक के व्यक्ति 350 ग्राम एक बार में रक्तदान कर सकता है। हमारे शरीर में रेड ब्लड सेल तीन माह में मृत हो जाता है इसलिए हमें तीन माह में एक बार रक्तदान करना चाहिए।