Read in App


• Sun, 23 May 2021 9:48 am IST


मद से ट्रैक्टर सहित आधुनिक ऑटो सेनेटाइजेशन मशीन आज हरिद्वार


हरिद्वार। गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मन्त्री स्वामी यतीश्वरानन्द ने हरिद्वार ग्रामीण  विधानसभा की जनता को कोविड 19 की रोकथाम के लिए आधुनिक ऑटो सेनेटाइजेशन मशीन दी है। उन्होंने अपनी विधायक निधि से एक करोड़ रुपये कोविड 19 की रोकथाम हेतू मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए है। उन्होंने इस रकम से ऑटो सेनेटाइजेशन मशीन, दो एम्बुलेंस सहित एक ऑक्सीजन प्लांट लगवाने के लिए उन्हें आदेशित किया है। इस मद से ट्रैक्टर सहित आधुनिक ऑटो सेनेटाइजेशन मशीन आज हरिद्वार ग्रामीण की जनता को समर्पित की गई है। यह मशीन कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु हरिद्वार ग्रामीण के गांवों में सेनेटाइजेशन का कार्य करेगी। जिसकी शुरुआत आज ट्रायल के रूप में गांव फेरुपुर से की गई है।

इससे पहले भी स्वामी अपने टैंकरो से लगातार क्षेत्र में सेनेटाइजेशन का कार्य करवा रहे है। उनका कहना है कि अब सेनेटाइजेशन में तेजी आएगी। यह मशीन कोरोना से बचाव व रोकथाम में मददगार साबित होगी। मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द ने कहा कि क्षेत्र की हर संभव सहयोग कर रहे है। जल्द ही दो एम्बुलेंस भी हरिद्वार ग्रामीण को मिल जाएगी। और ऑक्सीजन प्लांट का कार्य भी शीघ्र शुरू हो जाएगा। इसके लिये उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को धन आवंटित करा दिया है।