Read in App


• Fri, 12 Feb 2021 4:26 pm IST


चमोली में नाचनी जिले के सात मजदूर सुरक्षित


नाचनी (पिथौरागढ़) -चमोली जिले के जल प्रलय में तल्ला जोहार के सात मजदूर सुरक्षित हैं। उन्होंने को अपनी सलामती का वीडियो तल्ला जोहार कल्याण संस्था को भेजकर मदद की गुहार लगाई है। हालांकि आपदा के खौफ के कारण वह बेहद डरे हैं और उनके पास रुपये भी नहीं हैं। चमोली जिले के तपोवन में एनटीपीसी कंपनी में तल्ला जोहार के सात लोग मजदूरी करते थे। सात फरवरी को आई भीषण आपदा में यह किसी तरह अपनी जान बचाकर सुरक्षित स्थान तक पहुंच गए। इनमें शेर राम, भरत राम, उदय राम, गंगा राम, कुंवर राम, उमेद, दिलीप शामिल हैं। उस भयानक मंजर को याद करते हुए वे सभी डरे, सहमे हैं। डर के कारण सभी मजदूर परेशान हैं। उन्होंने वीडियो जारी कर बताया कि उनके पास कोई भी सरकारी मदद नहीं पहुंची है। न ही खाने को कुछ है और किराया देने के लिए रुपये भी नहीं हैं। सभी मजदूरों ने अपने डर और तकलीफ को बयान करते हुए बुधवार को एक वीडियो तल्ला जोहार कल्याण संस्था को भेजा। इसमें उन्होंने संस्था से मदद की गुहार लगाई है। वीडियो वायरल होने पर धारचूला के विधायक हरीश धामी ने इन सभी के लिए 15 हजार की आर्थिक मदद पहुंचाई है।