Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 22 Oct 2022 5:53 pm IST


सैनिक दीपावली मेले के लकी ड्रा में निहारिका के नाम निकली कार


उत्तरकाशी : उत्तरकाशी के रामलीला मैदान में आयोजित सात दिवसीय सैनिक दीपावली मेले का समापन हुआ। मेले के आखिरी दिन लकी ड्रा का पिटारा खोला गया। जिसमें ईनाम के तौर पर चमचमाती कार निहारिका भट्ट पुत्री राकेश भट्ट, निवासी उत्तरकाशी के नाम निकली। मेले के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि विधायक सुरेश चौहान और विशिष्ट अतिथि एसपी अर्पण यदुवंशी ने सभी प्रतिभागियों को ईनाम वितरित किए।सैनिक दीपावली मेले में लकी ड्रा में कार के अलावा स्कूटी जगदंबा माता ग्राम कामर के नाम निकली। जबकि 30 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड अक्षित बडोनी, प्रदीप बडोनी निवासी जोशियाड़ा, 15 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड चतर सिंह रमोला ग्राम ओंगी मनेरी, 15 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड जान्हवी सूद निवासी चिन्यालीसौड़, एक किलो सिल्वर रामनारायण भट्ट आयुर्वेदिक हॉस्पिटल उत्तरकाशी, फ्रिज सरला बडोला गणेशपुर, मोबाइल टैबलेट भीम सिंह कंडियाल निवासी तिलोथ, वाशिंग मशीन जय गोलू, यशपाल पंवार जोशियाड़ा, एलसीडी टीवी मनमोहन सिंह रावत ग्राम बार्सु के नाम निकला।