अक्षय
कुमार बॉलीवुड के सबसे बड़े अभिनेताओं में से एक हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने मुदस्सर
अजीज की अगली डायरेक्टोरियल फिल्म साइन की है। एक वेब पोर्टल के एक करीबी ने बताया
कि 54 वर्षीय अभिनेता भूषण कुमार और अश्विन वर्दे द्वारा समर्थित “खेल खेल में”
नाम की कॉमिक एंटरटेनर में दिखाई देंगे।
एक सूत्र
ने बताया कि मुदस्सर पिछले कुछ समय से अक्षय के साथ फिल्म पर चर्चा कर रहे हैं। फिल्म
का सब्जेक्ट एक आउट-एंड-आउट कॉमिक एंटरटेनर है। रिपोर्ट में सूत्र ने कहा,“अक्षय को भी फिल्म का सबजेक्ट पसंद
आया और उन्होंने इसे हरी झंडी दिखा दी है। हालांकि
शूटिंग कब से शुरू
होगी, ये अभी नहीं पता है।”
क्लोज एड ने यह भी उल्लेख किया कि कागजी कार्रवाई और अन्य सभी औपचारिकताएं पहले ही
पूरी कर ली गई हैं।